Skip to main content

Posts

Showing posts with the label project cheetah in india

5-10 साल बाद कितने हो जाएंगे चीता । भारत में कितनी हो जाएगी चीतों की संख्या , चीतों के गले में क्यों लगाए गए रेडियो कॉलर ।

                                भारत में फिर से देखने को मिलेंगा चीता  जैसा की आप जानते ही है कि चीता परिस्थति तंत्र का एक मुख्य घटक है और भारत में पिछले 70-75 सालों से  चीते विलुप्त हो गए थे   जो की परिस्थिति तंत्र के लिए एक बुरा संकेत है पिछले 70-75 सालों से हमारे देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इसके बाद अब फिर से हमारे देश में चीते दिखाई देंगे जिसके लिए भारत सरकार कोशिश कर रही है यह आठ चीते नामीबिया जोकि दक्षिण अफ्रीकी देश है से लाए गए हैं लांबिया के जीव वैज्ञानिक लंबे समय से भारत में रह कर के भारत की परिस्थिति तंत्र की स्थिति पर शोध कर रहे थे और वातावरण को देख रहे थे जिनको अब कूनो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में छोड़ा गया है  कुल 8 सीटों को भारतीय वायुसेना की मदद से भारत लाया गया है जिसमें 5 मादा चीता है और 3 नर चीता है उक्त अभियान को प्रोजेक्ट चीता नाम दिया गया है  यह सभी चीजें अभी जंगलों में नहीं जाएंगे जो कि अभी खास देखरेख में एक माह तक रखे जाएंगे। ...